Dakhal News
26 December 2024सिंगरौली: सिंगरौली जिले में हरियाली महोत्सव के अवसर पर सहकार ग्लोबल लिमिटेड बालू खदान कंपनी ने ग्राम पंचायत हिर्रवाह में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया। इस पहल के तहत शंकर मंदिर और नदी किनारे सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, अमरूद, सागौन, बबूल, जामुन, कटहल, नींबू सहित अन्य प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय तिवारी, भाजपा नेता अरविंद सिंह तोमर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोरध्वज सिंह भदौरिया, और अन्य नेता, अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Dakhal News
10 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|