
Dakhal News

बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां रहीं हैं जिनकी केमिस्ट्री ने न सिर्फ पर्दे पर आग लगाई है बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है। ऐसी ही हॉट और परफेक्ट जोड़ी थी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की। इन दोनों ने 'अंदाज', 'ऐतराज', 'वक्त' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला।हालांकि उनकी फिल्मों ने जितनी वाहवाही लूटी, उतनी ही अफवाहें उनके रिश्ते को लेकर भी उड़ने लगीं। बीच में ऐसी खबर आई कि अक्षय और प्रियंका के बीच अफेयर चल रहा है। इस बात का पता जब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लगा तो वो नाराज हो गईं। परिणामस्वरूप, दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया।
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में कोएल पुरी प्रियंका चोपड़ा से सवाल करते हैं कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम करना क्यों बंद कर दिया। इस सवाल के जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि "शायद इससे चीजें आसान हो जाती हैं। मैं कभी किसी के खुशहाल रिश्ते में दरार नहीं बनना चाहती थीं।" प्रियंका के इस बयान से साफ था कि वो रिश्तों की अहमियत को समझती हैं और किसी की जिंदगी में उलझन नहीं लाना चाहती थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने भी इस मामले से जुड़ा एक और खुलासा किया था। इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अक्षय प्रियंका के साथ फिल्म 'बरसात' में काम करने वाले थे, लेकिन शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म छोड़ दी और बाद में बॉबी देओल को उनकी जगह कास्ट किया गया था।
इसके अलावा सुनील दर्शन ने कहा था कि अक्षय कुमार फिल्म 'बरसात' के लीड हीरो थे। शूटिंग शुरू ही होने वाली थी, लेकिन अक्षय ने मुझे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया और फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उस समय उनके और ट्विंकल के बीच कुछ दिक्कतें चल रहीं थीं। ऐसी अफवाहें भी थीं कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने घर छोड़ दिया था। अक्षय को समझना चाहिए था कि जब उनकी पत्नी भी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, तो वो सब कुछ समझती हैं। प्रियंका अपनी जगह सही थीं।" आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के बीच ये विवाद भले ही कुछ समय के लिए रहा हो, लेकिन इसका असर उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री पर भी पड़ा और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |