Dakhal News
26 December 2024जंगल से भटक कर एक हिरण इंसानी बस्ती तक आ गया जहां कुत्तों ने हिरण को घेर कर उस पर हमला बोल दिया जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया लेकिन हिरण बुरी तरह जख्मी हो गया था ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पशु चिकित्सक डॉ: पवन तिवारी पहुंचे और घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया.
सतवास वन परिक्षेत्र के वरछा खुर्द गाँव मे एक मादा गर्भवती हिरण पहुंच गया जिस पर कुत्तों ने हमला कर दिया कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख कर हिरण को बचाने के लिए ग्रामीणों ने कुत्तों को दौड़ा लिया जिससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गयाघटना की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल हिरण का उपचार किया.
Dakhal News
8 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|