Dakhal News
26 December 2024प्रेस क्लब के गठन को लेकर रुड़की के पत्रकारों की बैठक हुई। बैठक में सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की क्लब के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
रुड़की में प्रेस क्लब के गठन के संबंध में एक बैठक प्रशासनिक भवन में हुई । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, क्लब के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सदस्यता समिति का गठन किया गया। इस बैठक में सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए। जिसमें पत्रकार मनोज अग्रवाल और प्रवेज आलम को शामिल किया गया।
यह समिति आगामी 8 नवंबर तक सदस्यता शुल्क लेकर क्लब के नए सदस्य बनाएगी। इसके बाद, चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि, केवल पंजीकृत सदस्य ही चुनाव लड़ सकते है ।
Dakhal News
6 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|