
Dakhal News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सामने आ रहे शुरुआती नतीजों के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की रेस में एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो पोस्ट की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि वह डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस में से किसका सपोर्ट कर रही हैं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डोनाल्ड ट्रम्प को अगला POTUS बताया। कंगना ने 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई डोनाल्ड ट्रम्प की रैली, जिसमें उनपर हमला हुआ था, उसकी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “अगर मैं अमेरिकी होती, तो मैं उस व्यक्ति को वोट देती, जिसे गोली लगी थी, जिसने गोली लगने के बावजूद उठकर अपना भाषण पूरा किया था। टोटल किलर।”
कंगना के अलावा फेमस सिंगर जेसन एल्डियन, पूर्व टीवी रियलिटी स्टार एम्बर रोज और बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवरेट ओरी भी ट्रम्प को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं लेडी गागा, हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज, हॉलीवुड की फेमस सिंगर और सॉन्ग राइटर बियॉन्से और हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट कमला हैरिस को यूएस का प्रेसिडेंट बनते देखना चाहते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |