'पार्टनर 2' ही नहीं, Salman Khan की इस कॉमेडी फिल्म का भी सीक्वल ला रहे Arbaaz Khan, फैंस का दिल हो जाएगा गदगद!
अरबाज खान

इन दिनों अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) कैमरे के पीछे रहकर फिल्म निर्माण पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के बाद उनके प्रोडक्शन के अंतर्गत चार फिल्में कतार में हैं। दीपेश पांडेय ने अरबाज खान से फिल्म निर्माण की रणनीतियों व अन्य मुद्दों पर बात की है। 

पहली बार तो कहानी किसी न किसी कारण से आपके दिल को छूनी चाहिए। उसे सुनकर आपका दिल करे कि इस फिल्म के लिए जो भी मेहनत, समय, पैसा लगे, उसके लिए मैं तैयार हूं। वैसे तो सभी निर्माता फिल्मों में पैसे लगाते हैं, लेकिन मैं उन फिल्मों पर लगाता हूं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि पैसे वापस आएं या न आएं, लेकिन कहानी लोगों के बीच जरूर आनी चाहिए। जब बतौर निर्माता जुड़ते हैं तो मन नहीं कहता है कि इसमें थोड़ा अभिनय भी कर लिया जाए।

अगर उसमें मेरे लायक कोई भूमिका होती है, तो मैं निश्चित तौर पर उसमें अपने आपको सोचता हूं। इससे पहले भी बतौर निर्माता मैंने जो दो फिल्में (‘पटना शुक्ला’ और ‘दबंग 3’) बनाईं, उनमें भी अभिनय के लिए मैं अपनी पहली पसंद नहीं था। हां, मैं अपना विकल्प हमेशा रखता हूं कि अगर कोई नहीं करता है और वो रोल मेरे लिए भी है, तो मैं कर लूंगा। भाग्य से मुझे हमेशा वह कलाकार मिले हैं, जो मुझे चाहिए होते हैं। अगर कहानी और पात्र को सही तरीके से लोगों के सामने लाना है, तो सही परफार्मेंस और छवि वाले कलाकार की कास्टिंग जरूरी है।

पहले सीजन में तो मैंने पूरे शो में काम किया था। कुछ हद तक इस पात्र को हटाना ठीक भी था। अगर आपने किसी शो के साथ तीन-चार सीजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दी है और उनके बीच बड़ा अंतराल हो, तो आप अटक जाते हैं। मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं थी कि मैं सिर्फ एक ही सीजन के लिए शो में हूं। मेरे लिए रोल की लंबाई से ज्यादा मजबूती अहम है।

इसके बाद मैंने अपने प्रोडक्शन में दो और फिल्मों को हरी झंडी दी है। दो अन्य फिल्मों पर काम चल रहा है। उनमें से शायद किसी एक में मैं अभिनय भी करूंगा। एक का निर्देशक चुना जा चुका है, दूसरी का चुनना है। फिलहाल तो नहीं, लेकिन भविष्य में शायद कोई फिल्म निर्देशित करूं।

‘हैल्लो ब्रदर’ और ‘पार्टनर’ हमारी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनका सीक्वल बन सकता है। आज के जमाने में ‘पार्टनर 2’ बहुत दिलचस्प फिल्म होगी। ‘हैल्लो ब्रदर’ की सीक्वल हमारे लिए एक बहुत मनोरंजक फिल्म हो सकती है।

जीवन के इस पड़ाव पर मेरे लिए जरूरी है कि मैं वो फिल्में करूं, जो मेरे करियर को आगे बढ़ाएं। अब मैं अभिनेता से निर्माता बन गया हूं, निर्देशक भी हूं और एक चैट शो (द इन्विंसिबल) भी होस्ट करता हूं। मेरे पास करने के लिए काफी काम है। अभिनय के लिए मैं एक अच्छे पात्र और कहानी का इंतजार कर रहा हूं, फिर मैं उसका हिस्सा बनूंगा।

Dakhal News 5 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.