Dakhal News
21 November 2024अतीत में हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के फिल्म कलाकारों के बीच अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के वर्चस्व को लेकर काफी तनातनी देखी गई है। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की तरफ से इस मामले में बयानबाजी हुई और मामला हाई-वोल्टेज रहा। मौजूदा समय में साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra) ने बॉलीवुड को मद्देनजर रखते हुए ऐसा बयान दे दिया है, जो तूल पकड़ता दिख सकता है।
रेजिना ने दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बीच अंतर को बताते हुए बड़ी बात बोल दी है। आइए जानते हैं कि सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म इस हीरोइन ने क्या कहा है।
अरसे से देखा जा रहा है कि साउथ सिनेमा के कलाकार बॉलीवुड में काम करते हैं तो कई हिंदी सिनेमा के फिल्मी सितारे साउथ सिनेमा में काम करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की वेट्टैयन फिल्म में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में दिखेंगी।
ई टाइम्स की खबर के अनुसार साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा से भी बॉलीवुड में काम करने के अनुभव को लेकर सवाल पूछा गया है, तो उन्होंने दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बीच अंतर को बताते हुए शाकिंग बयान दिया है और कहा है-
नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री कई तरह से अलग हैं। साउथ में भाषा को बाधा नहीं माना जाता है, क्योंकि डबिंग का प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाता है। जबकि दूसरी तरफ ऐसा नहीं होता है। हिंदी फिल्मों में अर्बन तबके को टारगेट करने के लिए प्रमोशनल और नेटवर्किंग इवेंट अटेंड करने की एडवाइस मिलती थी। जबकि साउथ इसके विपरीत है। बॉलीवुड में कॉम्पटिशन के आधार पर सेल्फ प्रमोशन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है और मैं बिल्कुल भी ऐसी नहीं हूं जो अपने काम के लिए खुद को बेच सकूं। मैं बेफिजूल जबरन नेटवर्किंग प्रक्रिया से अनकम्फर्टेबल हूं।
इस तरह से रेजिना कैसेंड्रा भारतीय सिनेमा की इन दो फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है और अपने अनुभव को साझा किया है। गौर किया जाए रेजिना कैसेंड्रा की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो उसमें हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट (Jaat) का नाम शामिल है, जिसका डायरेक्शन साउथ फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसके अलावा रेजिना दक्षिण फिल्म कलाकार अजीत कुमार के साथ फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) में अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।
Dakhal News
4 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|