
Dakhal News

Baby John Teaser Video: निर्देशक नितीश तिवारी की ओटीटी फिल्म बवाल के बाद से फैंस वरुण धवन (Varun Dhawan) की अगली फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे वक्त से इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की चर्चा जोर-शोर से चल रही है, क्योंकि इसके निर्माता कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर के निर्देशक एटली (Atlee) हैं।
इस बीच बेबी जॉन का धमाकेदार टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें वरुण का शानदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। आइए एक नजर बेबी जॉन के इस लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं।
इस महीने की शुरुआत से ही बेबी जॉन को लेकर मनोरंजन जगत में काफी हाइप बना हुआ है। टीजर से पहले लगातार मूवी के लेटेस्ट पोस्टर्स लॉन्च किए जा रहे हैं, जिन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट का काफी बढ़ा दिया है। लेकिन बेबी जॉन के टीजर को देखने के बाद उनकी ये एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचने वाली है।
4 नवंबर को तयसमयानुसार मेकर्स की तरफ से जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेबी जॉन का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 57 सेकेंड का फिल्म का ये टीजर मारधाड़ एक्शन और इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीजर से साफ हो रहा है कि फिल्म में वरुण दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे, जिसमें एक रोल पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा कोई अन्य है।
साउथ एक्ट्रेस कीरथि सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) वरुण धवन के साथ रोमांस फरमाती दिखेंगी। जबकि दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) खलनायक की भूमिका में काफी खतरनाक लग रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो निर्देशक कलीस के डायरेक्शन में बनने वाली बेबी जॉन का ये टीजर फुल पैसा वसूल है और सिनेमाघरों में ये फिल्म बवाल मचाती हुई नजर आ सकती है।
वरुण धवन की बेबी जॉन इस साल की सबसे आखिरी फिल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 25 दिसंबर क्रिसमस (Baby John Release Date) के मौके पर एक्टर की ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। इससे पहले बेबी जॉन की कई रिलीज डेट बदली गई हैं। इस मूवी को लेकर कुछ खास बाते ये हैं कि पहली बार वरुण धवन किसी मास-एक्शन मसाला थ्रिलर में नजर आएंगे। साथ ही स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम वह खाकी वर्दी में दिखेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |