पंत ने लगाईं फास्टेस्ट टेस्ट फिफ्टी, ऋषभ पंत ने बनाये तूफानी 60 रन
ऋषभ पंत

भारत टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. भारत की तरफ से पहली पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए पंत ने 36 बॉल पर फिफ्टी लगाई. वे कीवी टीम के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए. वहीं गिल 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-99 रन पर आउट होने वाले भारतीय बने तीसरे मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत को 60 रन पर ईश सोढ़ी ने LBW किया पंत के टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी रही. 27 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसी के साथ उन्होंने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 90 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एजाज पटेल ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया  .वे चौथी बार इंटरनेशनल मैचों में 90-99 के बीच आउट हुए. गिल 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-99 के बीच आउट होने वाले 5वें भारतीय है.

 

Dakhal News 3 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.