
Dakhal News

इस साल के अंतिम समय में बॉक्स ऑफिस पर मानों हॉरर कॉमेडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। इस साल तीन हॉरर फिल्में रिलीज हुईं हैं। पहली 'मुंज्या' फिर 'स्त्री 2' और अब भूल भुलैया 3। मुंज्या और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्म किया। इस हिसाब से मेकर्स को भूल भुलैया 3 से भी वही उम्मीद थी।
फिल्म के तीसरे पार्ट में 17 साल बाद विद्या बालन की वापसी हुई है। इसके अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर इस मूवी में। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा कोलकाता में शूट हुआ है। सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया। ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है।रूह बाबा और मंजुलिका को साथ में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड तो थे ही। ऊपर से टाइटल ट्रैक और मेरे ढोलना गाने से अलग ही चार्म बना दिया था जिससे उनकी एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई थी।
इस हॉरर कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद 35.5 करोड़ रुपयों के साथ धमाकेदार शुरुआत की। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन का कलेक्शन 32.98 करोड़ रहा जोकि अभी और आगे बढ़ने की उम्मीद है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 68.48 करोड़ हुआ। अभी वीकेंड का एक और दिन बाकी है। इस अनुसार फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तैयार है। बता दें कि कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी। भूल भुलैया का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था। पहले भाग में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। दूसरे भाग भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये साल 2022 में रिलीज हुआ था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |