
Dakhal News

लसूड़िया पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में मुस्लिम युवक आमिन खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित छात्रा को अच्छे कॉलेज में एडमिशन करवाने का झांसा देकर करीब आया था। आरोपित ने अमन नाम बताकर दोस्ती की और छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक महालक्ष्मीनगर निवासी छात्रा से करीब एक महीने पूर्व ही परिचय हुआ था। छात्रा बीकाम की पढाई के साथ शेयर मार्केट में भी काम करती है। आरोपित ने कॉलेज में एडमिशन करवाने का झांसा दिया और छात्रा के रुम पर पहुंच गया। उस वक्त आरोपित ने अमन नाम बताया था।
आरोपित ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में उसके असली नाम का खुलासा हुआ। उसने शिकायत करने पर छात्रा को धमकाया। बुधवार को पीड़िता ने परिचितों की मदद ली और थाने में शिकायत कर आमिन पुत्र कय्यूम खान निवासी खजराना के विरुद्ध केस दर्ज करवाया। टीआई के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदू संगठन के लोगों ने मंगलवार रात दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा। उन पर हिंदू युवतियों को बरगलाने और सिगरेट के साथ नशा करवाने का आरोप लगाया। युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन बाद में बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया।पुलिस का दावा है युवतियां सहमती से आई थी।
घटना सपना संगीता रोड़ स्थित एक शाप की है। हिंदू जागरण मंच के कुछ लोगों ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। युवक दो युवतियों के साथ सिगरेट पी रहे थे। आरोप है कि युवकों ने शुरुआती पूछताछ में पहचान छुपाने की कोशिश की।
आईडी मांगने पर बताया मुस्तफा और अन्य नाम बताया। हिंदू जागरण मंच द्वारा नशाखोरी का आरोप लगाया और दोनों युवकों को जूनी इंदौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि यहां से दोनों को भंवरकुआं थाने भिजवा दिया। टीआई राजकुमार यादव के मुताबिक युवतियों द्वारा शिकायत नहीं की गई थी। वह मर्जी से युवकों के साथ आई थी। पुलिस ने दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
रघुवंशी कालोनी(बाणगंगा) से पकड़ाए मोबिन उर्फ मोहसिन खान ने मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करना कबूला है। आरोपित हिंदू नाम हनी रायकवार की आईडी बना कर रुका हुआ था। पुलिस ने उसके विरुद्ध कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक मोबिन सदर बाजार क्षेत्र का बदमाश है। वह महेशसिंह के मकान में मीनल नामक युवती के साथ रह रहा था। आरोपित ने हनी पुत्र कमल रायकवार निवासी राज पैलेस कॉलोनी के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था।
आरोपित मदाक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने लगा था। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने उसे पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस के मुताबिक मोबिन ने फर्जी आधार कार्ड बनवाना भी स्वीकारा है।
उधर एरोड्रम पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर दानिश खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने युवती को धमकाया और रुपयों की मांग की। एडीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली युवती राणीसती गेट के समीप नौकरी करती है। आरोपित दानिश खान के ऑटो रिक्शा में परिचय हुआ था। दानिश युवती से जबरदस्ती करने लगा। उसने कहा कि उससे प्रेम करता है।
युवती द्वारा मना करने पर आरोपित धमकाने लगा। रुपयों की मांग करने लगा। उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। युवती ने भाई व जीजा को घटना बताई और आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज करवाया। बुधवार शाम पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |