Dakhal News
2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकारों से सजी इस हॉरर कॉमेडी को लेकर दर्शकों में काफी बज था।
जिसके चलते अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शुरुआती रुझान के आधार पर इस मूवी को लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है और उन्होंने फिल्म को पास कर दिया है।
जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि हॉरर कॉमेडी जॉनर के आधार पर भूल भुलैया 3 यकीनन तौर पर दर्शकों को पसंद आएगी। फिलहाल वह होता हुआ साफ-साफ नजर आ रहा है। फिल्म को मॉर्निंग शो को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है-
बवाल फर्स्ट हाफ भूल भुलैया 3 पैसा वसूल। दूसरे यूजर ने लिखा है- पहला हाफ उम्दा है। कार्तिक आर्यन और अरुण कुशवाह की जोड़ी धमाकेदार रही है। तृप्ति डिमरी के अलावा न्यू कास्ट कमाल है। हालांकि, कुछ लोगों की तरफ से इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 घंटा हो चुका है। फिल्म बहुत औसत दर्जे की है, अभी तक केवल मूवी में व्हॉट्सएप मीम्स इसे रोचक बना रहे हैं। उम्मीद है की दूसरा हाफ अच्छा हो।
इस तरह से तमाम लोग भूल भुलैया 3 को लेकर एक्स रिएक्शंस दे रहे हैं। ऑडियंस पूल के आधार पर ये कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 एक एंटरटेनिंग फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसी अच्छी शुरुआत मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो स्त्री 2 की तरह ये मूवी भी कामयाबी की डगर पर चलती दिखेगी।
भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट्स साबित हो सकती है। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में उनका रिकॉर्ड 14 करोड़ का है, जोकि भूल भुलैया 2 के नाम दर्ज है। ऐसे में उम्मीद है कि भूल भुलैया 3 के जरिए उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। फिलहाल ये हॉरर कॉमेडी इसी ट्रैक पर चलती दिख रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |