
Dakhal News

साउथ फिल्मों के स्टार प्रभास का 23 अक्टूबर को 45वां जन्मदिन है। अपने 22 साल के करियर में प्रभास ने सिर्फ 23 फिल्में ही कीं, जिनमें से कुछ फ्लॉप भी रहीं, पर इससे न तो उनका स्टारडम कम हुआ और ना ही उनकी फीस। बल्कि उन्होंने तो कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। आज भी प्रभास की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो साउथ में फैंस उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाते हैं। कोई दूध से नहलाता है, तो कोई फूल मालाएं चढ़ाता है। 'बाहुबली' के बाद से तो प्रभास नॉर्थ इंडिया में भी खूब पॉपुलर हो गए हैं। प्रभास ने अपने अब तक के करियर में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिनमें कुछ आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
प्रभास के 4 रिकॉर्ड, जो अभी तक नहीं तोड़ पाया कोई
1. प्रभास साउथ के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनकी 6 फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
2. प्रभास एकमात्र भारतीय एक्टर हैं, जिनकी 5 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी। इनमें 'आदिपुरुष', 'साहो', 'बाहुबली 2', 'सलार: पार्ट 1' और 'कल्कि 2898 AD' जैसे नाम शामिल हैं।
3. प्रभास पैन इंडिया स्टार बनने वाले पहले साउथ इंडियन एक्टर हैं। एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया था।
4. प्रभास इकलौते साउथ एक्टर हैं, जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू लगा है। यही नहीं, वह फोर्ब्स की 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में तीन बार शामिल हो चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |