धोनी का IPL में खेलना कन्फर्म नहीं, फ्रेंचाइजी को है धोनी से उम्मीद
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई 5 बार IPL चैंपियन बनी है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक कन्फर्म नहीं किया है कि वे अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं. लेकिन फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि धोनी उपलब्ध होंगे और बतौर अनकैप्ड प्लेयर उनको रिटेन किया जा सकेगा. IPL के नए नियम के मुताबिक 43 वर्षीय एम एस धोनी को चेन्नई अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खरीद सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. आईपीएल का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी में हो सकता है. CSK मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी अगले सीजन भी इस लीग में खेलें और टीम उन्हें रिटेन करने के लिए तैयार है, लेकिन इस पर आखिरी फैसला धोनी को ही करना है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. इसके बाद अगले सीजन के लिए कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंप दी थी. बीते सीजन में चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पाई और चेन्नई को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हाथों हार मिली थी.

 

Dakhal News 22 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.