
Dakhal News

इंदौर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ किया गया एमपी के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीयएवं महापौर तथा ए आई सी टी एस एल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने "इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस" का ट्रायल रन प्रारंभ किया.
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन शुरू हो गया है यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से इंदौर पहुंची इस बस में 63 यात्री सीटों है
इसमें नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी अतिथियों ने इस बस में ए आई सी टी एस एल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए ए आई सी टी एस एल तक सफर किया.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |