Dakhal News
3 November 2024भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गए हैं। इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी पर बात हुई है।
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तो यहां तक दावा किया है कि एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच हुई वार्ता के बाद भारत अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने के लिए विचार करने को तैयार हो गया है।
जियो न्यूज के अनुसार, भारत क्रिकेट बहाली पर चर्चा शुरू करने पर सहमत हो गया है। अगर ऐसा होता है तो यह दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर होगी, क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आ सकेगी।
बीसीसीआई या पीसीबी ने नहीं की पुष्टि
पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। सरकारों के अलावा बीसीसीआई या पीसीबी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भारत में समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच क्रिकेट पर कोई बात नहीं हुई है।
भारत का रुख साफ है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद नहीं रोकेगा, वह क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं करेगा।
टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर संशय
पाकिस्तान में 19 फरवरी से 25 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन भारतीय टीम हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
अपुष्ट खबरें आती रहीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। साथ ही एशिया कप की तर्ज पर हाइब्रिड मॉडल में भारत के मुकाबले कराने की मांग रखी है।
हाइब्रिड मॉडल का मतलब होगा कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश जैसे श्रीलंका या दुबई में आयोजित किए जाएं। पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है। इससे पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान होगा।
पाकिस्तान में लगातार हो रही बयानबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत में शामिल होने या नहीं होने पर पाकिस्तान में भी लगातार चर्चा जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बयान देते रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी तो पाकिस्तान आकर खेलना चाहते हैं, लेकिन सरकार खेल में राजनीति कर रही है पाकिस्तान को पता है कि यदि भारतीय टीम वहां खेलने आती है तो पीसीबी की आर्थिक स्थिति बहुत बदल जाएगी।
Dakhal News
17 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|