
Dakhal News

हल्द्वानी से लापता युवती की लाश लालकुआँ के एक होटल में मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
हल्द्वानी डहरिया निवासी 30 साल की याशिका पाहुआ घर से निकली और वह वापस घर नही पहुंची परिजनों ने इसकी कई जगह तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चला. सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की गई. लेकिन उसकी लाश लालकुआँ के जगदीश होटल में मिली. होटल कर्मियों के अनुसार याशिका ने होटल का रूम नंबर 107 बुक कराया था युवती ने होटल के कर्मियों को बताया कि उसका नवरात्रि का व्रत है उसे डिस्टर्ब ना किया जाए, वह आराम कर रही है. सुबह वह दिल्ली जाएगी. सुबह जब होटल कर्मियों द्वारा चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नही खुला होटल कर्मी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे तब तक उसकी लोकेशन देखकर उसके परिजन एवं हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरवाजा तोड़ने पर कमरे के बाथरूम में उसका शव बरामद हुआ. पुलिस हर एंगल से मौत के कारण की जांच कर रही है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |