बायो सीएनजी प्लांट का हुआ शुभारंभ
bhopal, Bio CNG plant, inaugurated

नवाचार के क्षेत्र में ग्वालियर में नया अध्याय जुड़ गया है, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने  ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा में बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ किया   ... केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री  सीआर पाटिल एवं केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री  मनोहर लाल खट्टर भी वर्चुअल इस कार्यक्र शामिल हुए  ... इस समारोह में  लाल टिपारा गौशाला में केंद्रीय संचार  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए  ...
 
लाल टिपारा गौशाला में 2  बायो  सीएनजी प्लांट के शुभारंभ के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन हुआ  ... इस प्लान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया  ... जहाँ गाय के गोबर से बायो सीएनजी  बनेगी  ...  लाल टिपारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया गया है  ...  इस प्लांट के संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 3 टन तक सीएनजी और सर्वोत्तम गुणवत्ता का  20 तन जैविक खाद तैयार करेगा  ...   लाल टिपारा गौशाला कार्बन उत्सर्जन रोकने में वैश्विक आदर्श बनेगी  ...

Dakhal News 3 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.