Dakhal News
11 December 2024जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म के फैंस को काफी समय से इंतजार था और 27 सितंबर को फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ये इंतजार खत्म किया. 'देवरा- पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन दमदार ओपनिंग ली. ऐसे में उम्मीद थी कि शनिवार को भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी, हालांकि दूसरे दिन 'देवरा- पार्ट 1' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर घट गई गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'देवरा- पार्ट 1' ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग करके कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे जिसमें इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' भी शामिल है. वहीं अब दूसरे दिन 'देवरा- पार्ट 1' ने महज 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह दो दिन दिन में फिल्म भारत में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'देवरा- पार्ट 1'
'देवरा- पार्ट 1' ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 122.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. 5 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने तेलुगु में सबसे ज्यादा यानी 102.65 करोड़ रुपए कमाए. हिंदी में फिल्म ने 16.5 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 70 लाख और मलयालम में 65 लाख रुपए बटोरे हैं.
दूसरे दिन दी 'फाइटर' को मात
पहले दिन की शानदार कमाई के साथ 'देवरा- पार्ट 1' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार भले ही घट गई हो लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को सेकेंड डे कलेक्शन में पछाड़ दिया है. 'फाइटर' ने दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और ये सेकेंड डे सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थी. लेकिन अब 'देवरा- पार्ट 1' ने 'फाइटर' को पछाड़ ये जगह अपने नाम कर ली है.
Dakhal News
29 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|