Dakhal News
21 November 2024नाम बदलने के अलावा हैकर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों चैनलों पर मौजूद सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट डिलीट कर एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के पुराने लाइव इवेंट्स के स्ट्रीम्स लगा दिये हैं. फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया साइबर हमले का शिकार हो गए हैं. हैकर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों Youtube चैनलों को हैक कर उनके नाम बदल दिए हैं.
चैनल हैक कर बदला नाम
सभी इंटरव्यू, पॉडकास्ट डिलीट
नाम बदलने के अलावा हैकर्स ने दोनों चैनलों पर मौजूद सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट भी डिलीट कर दिये और उनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के पुराने लाइव इवेंट्स के स्ट्रीम्स लगाए गए हैं.
क्या बोले रणवीर?
हैकिंग के कुछ घंटों बाद, रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल beerbiceps पर एक स्टोरी पोस्ट की. खाने की तस्वीर के साथ रणवीर ने लिखा, अपने पसंदीदा खाने वेज बर्गर के साथ मेरे 2 मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न मना रहा हूं.
सोशल मीडिया पर बड़ा नाम
सोशल मीडिया की दुनिया में रणवीर अल्लाहबादिया एक बड़ा नाम है. दिसंबर 2023 तक उनके चैनलों पर कुल 13.52 मिलियन सब्सक्राइबर थे. इनमें 6.83 मिलियन उनके निजी चैनल पर और 6.69 मिलियन बीयरबाइसेप्स पर थे.
कैसे होते हैं कंटेंट?
रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर फिटनेस, सेल्फइंप्रूवमेंट, मोटिवेशन जैसे सब्जेक्ट पर पॉडकास्ट और इंटरव्यू के कंटेंट मौजूद थे.
धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई
रणवीर अल्लाहबादिया को बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 2 जून, 1993 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में 2015 में द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से BE की डिग्री हासिल की.
कम उम्र में बड़ा काम
साल 2018 में महज 24 साल की उम्र में रणवीर ने टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन एजेंसी, मॉन्क एंटरटेनमेंट की सहस्थापना की. कंपनी ने नेटफ्लिक्स, गूगल और पेप्सिको समेत कई बड़े नामों के साथ काम किया है.
कई मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू
साल 2019 में उन्होंने द रणवीर शो लॉन्च किया, जो एक पॉडकास्ट है. शो में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, प्रियंका चोपड़ा और सद्गुरु जैसी हस्तियों के इंटरव्यू शामिल हैं.
हैकर्स ने रणवीर अल्लाहबादिया के बीयर बाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर Elon.trump.tesla_live2024 कर दिया गया है. वहीं, उनके निजी चैनल का नाम Tesla.event.trump_2024 कर दिया.
Dakhal News
27 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|