Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंटरव्यू आए दिन वायरल होते रहते हैं. बीते कुछ दिनों से सेलेब्स के डेटिंग ऐप प्रोफाइल को लेकर खबरें आ रही हैं. जिसमें ऋतिक रोशन, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर के नाम शामिल हैं. हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं है कि ये खबरें सही हैं कि नहीं. मगर अब उर्वशी रौतेला ने डेटिंग एप प्रोफाइल को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कई सेलेब्स की प्रोफाइल एप पर देखी हैं.
हॉटलफ्लाई को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कई सेलेब्स की डेटिंग एप प्रोफाइल के बारे में बात की. साथ ही बताया कि वो भी इस एप पर मौजूद हैं. उर्वशी का ये बयान अब खूब वायरल हो रहा है.
इन सेलेब्स की देखी प्रोफाइल
उर्वशी ने इंटरव्यू में कहा- 'मैं राया पर हूं लेकिन सिर्फ दोस्तों के लिए किसी और पर्सपैक्टिव के लिए नहीं. ऋतिक राया पर हैं. मैंने आदित्य रॉय कपूर को भी एप पर देखा है. उनके अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज को मैंने एप पर देखा है.'
जब उर्वशी से पूछा गया कि क्या उन्होंने राया एप पर स्वाइप किया है- इस पर उन्होंने मज़ाक में कहा- 'मेरे पास पहले से ही उनके नंबर हैं. मुझे राइट स्वाइप करने की क्या ज़रूरत है? शेड्यूल के हिसाब से, अगर मेरे पास खाली समय है और उनके पास खाली समय है, तो हम बात कर सकते हैं. फिर बहुत से लोगों को आपको मैसेज भेजने के लिए पे करना पड़ता है.'
उर्वशी ने इन सबके बारे में तब बात की है जब बॉलीवुड एक्टर्स के डेटिंग प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं. उसमें ऋतिक रोशन का नाम लिखा है. जिसकी बायो में लिखा है- एक्टर/प्रोड्यूसर. वहीं आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर की बायो में सिंगल लिखा है. ऋतिक को इस प्लेटफॉर्म पर देखकर उनके फैंस चौंक गए हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |