
Dakhal News

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब फिल्मों के टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं. फैंस अपने फेवरेट एक्टर को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र रहते थे. आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो 14 दिन तक थिएटर में हाउसफुल रही थी. फिल्म 80 के दशक में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. फिल्म का नाम है 'जीते हैं शान से'.
फिल्म में थे तीन सुपरस्टार
फिल्म जीते हैं शान से की बात करें तो इसमें गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त जैसे सुपरस्टार थे. फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. कवल शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. ये फिल्म 14 दिनों तक 100 परसेंट हाउसफुल चली थी.
फिल्म 2 करोड़ के बजट में बनी थी और 8 करोड़ की कमाई की थी. ये कवल शर्मा के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई थी. और मिथुन चक्रवर्ती की भी 1988 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. ये टिपिकल बॉलीवुड एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में मंदाकिनी जूली के रोल में थीं. वहीं विजयता पंडित किरण के रोल में थी. फिल्म में डैनी डेंजोंगप्पा विलेन के रोल में थे.
कहां देख सकते हैं फिल्म?
ये पहली और आखिरी बार था जब मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा ने साथ में काम किया था. फिल्म में गोविंदा इकबाल अली के, संजय दत्त गोविंदा के और मिथुन चक्रवर्ती जॉनी के रोल में थे. अब आप ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
तीनों एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने इंडस्ट्री से दूर बनाई हुई है. वो पिछली बार 2019 में फिल्म रंगीला राजा में दिखे थे. वहीं मिथुन को बंगाली फिल्म Projapati, Kabuliwala और शास्त्री में देखा गया. इसके अलावा वो द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे.
वहीं संजय दत्त को पिछली बार जवान में कैमियो करते हुए देखा गया. वो साउथ फिल्में लियो, Double iSmart में दिखे. अब उनके हाथ में पंजाबी फिल्म केडी- द डेविल और बाप में नजर आएंगे.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |