Patrakar Vandana Singh
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अगर किसी एक फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह है रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’। रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी इस फिल्म का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस जासूसी थ्रिलर ने महज 17 दिनों में दुनियाभर से 870 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। तीसरे वीकेंड में करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर फिल्म ने इतिहास रच दिया, जो इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म के लिए संभव नहीं हो पाया था।
भारत से विदेश तक छाया ‘धुरंधर’, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटे
तीसरे वीकेंड के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि दर्शकों का प्यार फिल्म के साथ लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 23.70 करोड़, शनिवार को 35.70 करोड़ और रविवार को 40.30 करोड़ की कमाई के साथ वीकेंड में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली। भारत में फिल्म की कुल कमाई 683 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है, वहीं विदेशों में भी ‘धुरंधर’ ने 186 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ना यह साबित करता है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक यादगार मिसाल बन चुकी है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |