रेल किराया बढ़ा, विपक्ष का सरकार पर हमला तेज
Railway fare hike,Opposition intensifies ,attack on government

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाने के एलान के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर आम लोगों से लूट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में दूसरी बार रेल किराया बढ़ाया है और यह फैसला केंद्रीय बजट से ठीक पहले लिया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खरगे ने दावा किया कि मोदी सरकार के दौर में रेलवे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और अलग रेलवे बजट खत्म होने से जवाबदेही भी कमजोर हुई है।

किराया बढ़ोतरी और सुरक्षा को लेकर सवाल

नए नियमों के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ाया गया है। वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और सभी ट्रेनों की एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस पर खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार प्रचार पर ज्यादा और काम पर कम ध्यान दे रही है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 से 2023 के बीच रेलवे हादसों में लाखों लोगों की जान गई है। साथ ही रेल सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसे बहुत सीमित रूट और इंजनों में ही लागू किया गया है।

खाली पद, सुविधाएं और नया किराया कब से लागू

कांग्रेस अध्यक्ष ने रेलवे में खाली पदों, ठेके पर भर्ती, लोको पायलटों को पर्याप्त आराम न मिलने और स्टेशन विकास में देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों की औसत रफ्तार और वरिष्ठ नागरिकों की रियायतें खत्म किए जाने पर भी सवाल खड़े किए। वहीं रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि बढ़ा हुआ किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। उपनगरीय ट्रेनों के मासिक पास और 215 किलोमीटर तक की साधारण यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस फैसले से रेलवे को मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है।

 

Vandana Singh 22 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.