
Dakhal News

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में इस्तेमाल की गई सामग्री की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. इसके बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है. आरोप लगाया गया कि तिरुपति मंदिर के लिए तैयार किए गए लड्डू तैयार जानवर की चर्बी मिलाई गई थी. अब इस मामले पर एक्टर प्रकाश राज ने भी चिंता जाहिर की है और डिप्टी सीएम पवन कल्याण से सवाल किए हैं.
प्रकाश राज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पवन कल्याण का एक ट्वीट शेयर किया है और उनसे सवाल किया है कि उनके सरकार में रहते ये मामला कैसे हो गया. उन्होंने लिखा- 'डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप एक डिप्टी सीएम हैं. प्लीज जांच करें. दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें.'
हमारे देश में काफी सांप्रदायिक तनाव है- प्रकाश राज
प्रकाश राज ने आगे कहा- 'आप आशंकाएं क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को नेशनल लेवल पर उछाल रहे हैं. हमारे देश में काफी सांप्रदायिक तनाव है (केंद्र में आपके मित्रों को धन्यवाद).' बता दें कि इससे पहले मिलावटी प्रसाद मामले पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी पोस्ट करके अपनी चिंता जाहिर की थी.
पवन कल्याण ने कही थी ये बात
पवन कल्याण ने पोस्ट में लिखा था- 'हम सभी तिरुपति बालाजी प्रसाद में मिलावटी पशु चर्बी (मछली का तेल, सूअर का मांस वसा और गोमांस वसा) के नतीजों से बहुत परेशान हैं. वाईसीपी सरकार के बनाई गई टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे. हमारी सरकार जितना मुमकिन हो सके कड़ी कार्रवाई करने के लिए पाबंद है. लेकिन ये मंदिरों के अपमान, इसकी भूमि के मुद्दों और दूसरी धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मामलों को हाइलाइट करता है.'
'सनातन धर्म के अपमान को खत्म करने के लिए...'
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने आगे लिखा- 'समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करने के लिए नेशनल लेवल पर एक 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' का बनाया जाए. नेशनल लेवल पर सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया और सभी को अपने-अपने क्षेत्र में एक बहस होनी चाहिए. मुझे लगता है कि हम सभी को किसी भी रूप में सनातन धर्म के अपमान को खत्म करने के लिए एक साथ आना चाहिए.'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |