
Dakhal News

क्रिस्टल डिसूजा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जब वे कॉलेज में पढ़ रही थीं उसी दौरान उन्हें 2007 में उनका पहला शो कहे ना कहें मिल गया था. टीवी पर खूब नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों और वेबसीरीज में भी अच्छी पहचान बना ली है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिस्टल ने बताया कि कैसे उन्हें अपने करियर की शुरुआत में अपनी स्किन और आंखों के रंग को लेकर काफी ट्रोल किया जाता था. यहां तक कि उन्हें अजीबो-गरीब सलाहें भी मिलती थीं.
सावंली स्किन के लिए किया जाता था ट्रोल
दरअसल न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने खुलासा किया कि उन्हें स्किन टोन को लेकर काफी जज किया जाता था. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें उनके करियर की शुरुआत में लोगों से बहुत सारे अजीबो-गरीब सलाहें मिलती थी, जो आज भी जारी हैं कि वह कैसे ज्यादा गोरी दिख सकती हैं. एक्ट्रेस ने बताया, "लोग मुझे पहले भी बहुत सारी मुफ़्त सलाह देते थे और अब भी देते हैं. मुझे सांवली भी कहा जाता है."
गोरी दिखने के लिए दूध से नहाने की मिली थी सलाह
क्रिस्टल ने इस दौरान बताया कि उन्हें गोरा दिखने के लिए खुद को दूध से नहाने तक की सलाह दी गई थी. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह कभी भी गोरी नहीं दिखना चाहती थीं और वह अपने देसी रंग से खुश हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है कि मुझे यह सलाह मिली थी कि मुझे दूध से नहाना चाहिए ताकि मेरी स्किन गोरी दिखे. मैं मन में सोचती रही कि मुझे दूध से एलर्जी है, तो उसका क्या? मैं गोरा नहीं बनना चाहती थी. मैं एक हूं मैं बहुत-बहुत देसी हूं और मुझे अपनी स्किन कलर बहुत पसंद है, मुझे गोरा क्यों बनना चाहिए?"
दस सालों तक डार्क ब्राउन कलर के लेंस लगाए
इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल ने खुलासा किया कि उन्हें उनकी आंखों के कलर के लिए भी ट्रोल किया गया था. लोगों ने सुझाव दिया कि उन्हें केवल उनकी ग्रीन कलर की आंखों के साथ खलनायक की भूमिका मिलेगी. जिसके चलते उन्होंने अपने करियर के दस सालों तक शूटिंग के लिए ब्राउन कलर के कॉन्टैक्ट लेंस पहने.
एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी आंखें ग्रीन हैं. 2008-2009 से 2019 तक जब मैंने फितरत किया, मैंने अपनी लाइफ के हर दिन ब्राउन कलर के लेंस पहने क्योंकि उन्होंने कहा कि अगर मेरी आंखें हरी हैं तो मैं एक पॉजिटिव कैरेक्टर की तरह नहीं दिखूंगी, मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मैंने उन पर विश्वास किया और लगभग दस सालों तक डार्क ब्राउन कलर के लेंस लगाए. अगर आज कोई मुझसे ऐसा कुछ कहता है, तो मैं कभी भी उन पर विश्वास नहीं करूंगी या उनके आगे झुकूंगी नहीं."
क्रिस्टल डिसूजा प्रोफेशनल फ्रंट
क्रिस्टल ने 2007 में टीवी शो, कहे ना कहे से डेब्यू किया था. उन्होंने सात फेरे: सलोनी का सफर, किस देश में है मेरा दिल, एक हजारों में मेरी बहना है, एक नई पहचान, ब्रह्मराक्षस जाग उठा शैतान, और भी कई पॉपुलर टीवी में काम किया. अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म विस्फोट में देखा गया था, जिसमें उनके को-एक्टर रितेश देशमुख और फरदीन खान थे.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |