
Dakhal News

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को बैन करने की मांग की याचिका दायर की गई थी जिसकी वजह से इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. इमरजेंसी के रिलीज न हो पाने की वजह से कंगना बहुत गुस्से में हैं. वो फिल्म को लेकर काफी बात भी कर रही हैं और बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. कंगना हाल ही में तंबाकू का एड करने वाले एक्टर्स पर भड़की हैं.
कंगना ने न्यूज18 के इंडिया चौपाल इवेंट में बॉलीवुड पर निशाना साधा. उन पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. कंगना ने बॉलीवुड एक्टर्स के काम पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि जब भी अपने देश की पीठ में छुरा घोंपने की बात आती है तो वे हमेशा सबसे आगे रहते हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़कीं कंगना
कंगना ने कहा- बॉलीवुड ने हमारे देश को खराब कर दिया है. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये एक्टर्स अपनी नेटवर्थ दिखाते हैं और फिर तंबाकू एंडोर्स करते हैं. उनकी क्या मजबूरी थी कि वो स्क्रीन पर तंबाकू चबाने लगे. जब एंटी नेशनल एजेंडा आता है तो ये सब साथ में खड़े हो जाते हैं. वो पैसे के बदले में हमारे देश को धोखा देते हैं. वो इंस्टाग्राम या ट्विटर पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए 10 लाख, 5 लाख या उससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं.
फिल्म की कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
इमरजेंसी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है. इस पर कंगना ने कहा- ये हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर हमसे छुपाया गया था. हमे इसके बारे में नहीं बताया गया था. भले लोगों का जमाना नहीं है. मेरी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया है. 4 इतिहासकारों ने हमारी फिल्म की निगरानी की है. हमारे पास उचित दस्तावेज हैं. मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन कुछ लोग भिंडरावाले को संत, क्रांतिकारी या नेता कहते हैं. उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिकाओं के माध्यम से धमकी दी. मुझे भी धमकियां मिली हैं. पिछली सरकारों ने खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया है. वह कोई संत नहीं था जो AK47 लेकर मंदिर में बैठा था.
खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स ने की रैपअप पार्टी
खतरों के खिलाड़ी 14 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार शालीन भनोत, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कई फेमस स्टार्स नजर आए. शो रोमानिया में शूट हुआ. अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. शो का फिनाले एपिसोड सितंबर के अंत में ऑन एयर होने की खबरें हैं. शो जुलाई में शुरू हुआ था. 15 सितंबर को शो का ग्रैंड फिनाले मुंबई में शूट हुआ. अब कंटेस्टेंट्स ने मिलकर पार्टी की.
खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स की पार्टी
एक्टर शालीन भनोत ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया. शालीन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- एक खूबसूरत चैप्टर अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. खतरों के खिलाड़ी 14. इस पार्टी में शालीन भनोत, करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार,नियति फतनानी और सुमोना चक्रवर्ती नजर आए. वीडियो में सभी खाना एंजॉय करते हुए और पंजाबी बीट पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा शालीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज भी शेयर की हैं. इसमें अभिषेक को विक्की कौशल के तौबा तौबा पर डांस करते हुए देखा गया. अभिषेक और कृष्णा गपशप करते दिखे.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंचीं. अभिषेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्राउड आर्टिस्ट से आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने तक. 2013 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया मैं क्राउड आर्टिस्ट था और शूट का लास्ट डे था. मैंने सोचा आलिया मैम के साथ बस एक फोटो क्लिक हो जाए. मैंने सुबह से रात के 2 बजे तक इंतजार किया कि मैम फ्री होंगी और एक फोटो होगी पर फोटो न हो पाई. और आज का दिन है मैम ने खुद का कहा कि अभिषेक फोटो क्लिक करते हैं. मतलब क्या ही दिन था. ग्रोथ तो हुई है लाइफ में. वो बहुत स्वीट थीं. दिल खुश हो गया.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |