Dakhal News
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ काफी टाइम से रिलेशनशिप में हैं. कपल ने मार्च में सगाई की थी और तब से फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. फाइनली इस जोड़ी ने सीक्रेट शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ संग अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अदिति-सिद्धार्थ ने रचाई गुपचुप शादी
शादी की तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं. वहीं शादी की अनाउंसमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग की फोटो शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. अदिति ने लिखा, "आप मेरे सूरज हो, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हो..."अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए... हँसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए...अनंत प्यार के लिए, प्रकाश और जादू के लिए, मिसेज एंड मिस्टर अदु-सिद्धू.
बेहद सिंपल दूल्हा-दुल्हन बने अदिति-सिद्धार्थ
अदिति-सिद्धार्थ ने अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिससे पता चलता है कि कपल ने मंदिर में शादी रचाई है. दुल्हन बनीं अदिति इस दौरान बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखीं.अपने स्पेशल डे पर हीरामंडी एक्ट्रेस गोल्डन स्ट्राइप के साथ बेज कलर के लहंगे में नजर आईं. उन्होंने बालों में गजरा लगाया हुआ था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था. वे सादगी में भी बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं.वहीं उनके दूल्हे मियां यानी सिद्धार्थ व्हाइट कलर के कुर्ते और धोती में जंच रहे थे.
तस्वीरों में कपल वरमाला डाले हुए भी दिख रहा है. वहीं शादी के बाद घर के बुजुर्गों को न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देते हुए भी देखा जा सकता है. फिलहाल कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इन तस्वीरों से ये भी लग रहा है कि कपल ने सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में भी इंटीमेट वेडिंग की है. इसी के साथ अब तमाम फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
मंदिर में रचाई है शादी
इस साल की शुरुआत में वोग इंडिया से बात करते हुए अदिति ने खुलासा किया था कि उन्होंने और सिद्धार्थ ने वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने का फैसला किया हैय अदिति ने कहा था , "शादी वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर पर केंद्रित होगी जो मेरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण है."
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |