10 साल की उम्र में घर-घर जाकर परफ्यूम बेचा करता था ये एक्टर
This actor used to sell perfume

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई काम किए हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले खूब स्ट्रगल किया है फिर जाकर अपनी पहचान बनाई है. एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें बचपन में ही पिता ने ऐसी सीख दे दी थी जो आज उनके बहुत काम आ रही है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विवेक ओबेरॉय हैं. विवेक ने अब रियल स्टेट में कदम रख दिया है. उन्होंने एक रियल स्टेट कंपनी भी खोली है.

विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके पिता ने बचपन में ही उनकी बिजनेसमैन  की मानसिकता पैदा कर दी थी. जिसका फायदा उन्हें आज हो रहा है. उन्होंने अपने पिता की इस सीख के बारे में बताया है.

10 साल की उम्र में बेचे परफ्यूम

एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मैं करीब 10 साल का था. तब मेरे पिता ने मुझे कहा हम एक महीने बाद हॉलीडे पर जाएंगे लेकिन उससे पहले इन चार हफ्तों में मैं तुम्हे कुछ सिखाऊंगा. उन्होंने मुझे कुछ परफ्यूम दिए बेचने के लिए और साथ ही एक डायरी भी दी. विवेक ने आगे कहा- मैं रोज अपनी साइकिल से घर-घर जाता था और बैग में सामान होता था. मैंने गलतियां की लेकिन बहुत कुछ सीखा भी.

15 साल में स्टॉक मार्केट में रखा कदम

विवेक ने आगे कहा- इस तरह से जब मैं 15 साल का था तब मैंने खुद बिजनेस आइडिया इजात करना शुरू कर दिया और स्टॉक मार्केट में भी कदम रखा. 19 साल की उम्र में एक टेक स्टार्टअप लॉन्च किया. जिसे 22 साल की उम्र में बेच दिया. विवेक ने कहा- इस तरह से मुझे एहसास हुआ कि एक कंपनी को स्थापित करना पॉसिबल है. इसे किसी एमएनसी को बेच दो इससे इनवेस्टर और मुझे दोनों को फायदा हुआ. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय आखिरी बार वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे. इस सीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.

Dakhal News 16 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.