
Dakhal News

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और करीना कपूर खान स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी के ट्रेलर ने पहले ही ‘बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. फाइनली ये मूवी 13 सितंबर, शुक्रवार को यानी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं लोगों को करीना कपूर की ये फिल्म कैसी लगी है.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ को सोशल मीडिया पर कैसा मिला रिव्यू
‘द बकिंघम मर्डर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक देते ही क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया है. जहां क्रिटिक्स ने ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल कोर के साथ "एक सिनेमैटिक पावरहाउस" के रूप में सराहा है वहीं दर्शक भी अब सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते नहीं थक करे हैं. खासतौर पर फिल्म में करीना कपूर की परफॉर्मेंस ने लाइमलाइट लूट ली है.
एक ने लिखा, “ द बकिंघम मर्डररिव्यू, ये एक ऐसी फिल्म के रूप में सामने आती है जो विशिष्ट शैली की सीमाओं को पार करती है करीना कपूर खान की एक्सीलेंट परफॉर्मेंस और हंसल मेहता के निर्देशन की चालाकी के साथ एक रिच, आकर्षक रोमांचक अनुभव प्रदान करती है, यह एक ऐसी फिल्म है जो थॉट को प्रवोक करती है.”
एक और ने लिखा, “ द बकिंघम मर्डर्स 'एक कैपटिवेटिंद और जटिल रूप से बुनी गई थ्रिलर...' हंसल मेहता एक और बेहतरीन ड्रामा प्रेजेंट करते हैं, इस बार ढेर सारी परतों के साथ एक दिलचस्प खोजी थ्रिलर के रूप में. करीना कपूर अपने रोल में शानदार हैं और फिल्म को अपने मजबूत कंधों पर उठाती हैं. इस थ्रिलर में इमोशनल डेप्थ एक स्टैंडआउट पहलू है. हालांकि, कुछ जगहों पर पेस तेज हो सकती थी. पर्सनली रेखा भारद्वाज का गाना बहुत पसंद आया. आरजे #दिव्या सोलगामा (3.5/5)
क्या है ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का प्लॉट
बता दें, करीना फिल्म में ब्रिटिश-भारतीय जासूस जसमीत भामरा की भूमिका निभाती नजर आ सरी हैं. फिल्म की पूरी कहानी जसमीत के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने हाल ही में अपने बच्चे को खोया है उसे बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या की जांच करने का केस सौंपा जाता है और वे इसे सॉल्व करके ही दम देती है. फिल्म में रणवीर बरार, रक्कू नाहर, आशा टंडन और कपिल रेडकर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |