Dakhal News
21 November 2024रकुल प्रीत सिंह ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगु भाषा में तो कई सुपरहिट फिल्में की ही हैं वहीं हिंदी सिनेमा में भी दे दे प्यार दे, रनवे 34, डॉक्टर जी और छत्रीवाली जैसी कई फिल्में की हैं. रकुल ने बिना किसी इंडस्ट्री बैकग्राउंड के फिलमों में अपनी जगह बनाई है. फिलहाल रकुल अजय देवगन और आर माधवन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बात की.
हाथ से निकली कई फिल्में
दरअसल रकुल हाल ही में ‘द रणवीर शो’ में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने भाई-भतीजावाद पर बात की. रकुल ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात करते हुए कबूल किया कि भाई-भतीजावाद के कारण उन्होंने अपने करियर में फिल्में खोई हैं, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं देने का ऑप्शन चुना. रकुल ने कहा, “हां, ऐसा होता है, और मैंने फिल्में खो दी लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो कड़वा होके बैठ जाएगी. शायद वे फ़िल्में मेरे लिए नहीं बनी थीं,'' उनका मानना है कि लाइफ में अवसरों के उतार-चढ़ाव को समझना ग्रोथ के लिए जरूरी है.
नेपोटिज्म को लेकर ज्यादा नहीं सोचती
रकुल ने शेयर किया कि उनकी परवरिश ने उन्हें पॉजिटिव पॉइंट ऑफ व्यू डेवलेप करने में मदद की है. अपने पिता की सलाह को याद करते हुए, उन्होंने मेंशन किया कि सेना में उनके एक्सपीरियंस ने उन्हें सिखाया कि जो कुछ उनके कंट्रोल से परे है उस पर ध्यान न दें. रकुल ने कहा, “मुझे सेना में जाना था, मेरे पिता अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ शेयर करते थे. उन्होंने कहा, ''भाई-भतीजावाद, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती.''
डॉक्टर जी एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर कोई डॉक्टर बोर्ड में शामिल नहीं हो पाता है और किसी और को वहां भेज दिया जाता है, तो यह लाइफ के काम करने का तरीका है.” नाराजगी महसूस करने के बजाय, रकुल अपनी जर्नी और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करती है.
स्टार किड के लिए क्या बोलीं रकुल?
जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके बच्चे होंगे तो वह इस मुद्दे को कैसे संभालेंगी, रकुल ने एक्सेप्ट किया कि हालांकि वह उन्हें "लाइन में खड़े होकर अपनी किस्मत आजमाने" के लिए मोटिवेट नहीं करेंगी, लेकिन वह किसी भी तरह से उनका सपोर्ट करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा,“अगर किसी स्टार किड को आसान पहुंच मिलती है, तो इसका क्रेडिट उनके माता-पिता को जाता है जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.”
रकुल प्रीत वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल 'दे दे प्यार दे 2' के अगले शेड्यूल के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसे कथित तौर पर अजय देवगन और आर माधवन के साथ पंजाब में शूट किया जाएगा.
Dakhal News
12 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|