
Dakhal News

इस हफ्ते ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और वेब शो आने वाले हैं. इस लिस्ट में बर्लिन से लेकर एमिली इन पेरिस 4 पार्ट 2 रिलीज होने वाला है. आइए जानते हैं आप किस शो को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
बर्लिन
बर्लिन 13 सितंबर को स्ट्रीम हो रही है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं. इसमें राहुल बोस इंटेलीजेंस ऑफिसर जगदीश के रोल में हैं. फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं.
एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2
इस सीरीज के 4 सीजन का सेकंड हाफ 12 सितंबर को रिलीज हो रहा है. इस शो में प्यार-रोमांस का तड़का है. ये शो आपको खूब एंजॉय करेगा. इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द मनी गेम
ये शो 10 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ है. स्पोर्ट्स फैन्स के लिए ये परफेक्ट शो है.
लेट नाइट विद द डेविल
ये हॉरर फिल्म 13 सितंबर से Lionsgate पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि टीवी होस्ट हैलोवीन स्पेशल थीम से अपने शो की रेटिंग्स बूस्ट करना चाहता है. शो में दिखाया गया कि एक लड़की है जो ये दावा करती है कि उस पर भूत सवार है. ये एक पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर शूरू होता है और धीरे-धीरे भयानक हो जाता है.
खलबली रिकॉर्ड्स
राम कपूर का ये शो 12 सितंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में सलोनी बत्रा, सलोनी खन्ना, सकंद संजीव ठाकुर जैसे स्टार्स हैं.
सेक्टर 36
ये शो 13 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. ये रियल लाइफ इवेंट से इंस्पायर है. इसमें दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स हैं. शो में सीरियल किलर और कॉप के बीच खतरनाक गेम देखने को मिलेगा.
हाऊ टू डाई अलोन
ये शो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 सितंबर से देख सकते हैं. मौत से लड़कर वापस आने के बाद मेल की जिंदगी अलग टर्न लेती है. ये शो उसकी जर्नी को फॉलो करत है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |