
Dakhal News

अमिताभ बच्चन सालों से शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ खूब घुल-मिल जाते हैं और पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते हैं. अमिताभ ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन करते हैं. 11 सितंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन का फ्लर्टी अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कंटेस्टेंट साक्षी पंवार से चाय डेट के लिए पूछा.
कंटेस्टेंट ने बांधे अमिताभ की तारीफ के पुल
ये तब हुआ जब कंटेस्टेंट साक्षी ने अमिताभ की तारीफ के पुल बांध दिए. कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा- सर एक बात बोलूं, आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं. मेरी नजर ही नहीं हट रही है आपसे. सर आपको मेकअप की जरुरत ही नहीं है. सर क्या खुशबू आ रही थी आपसे. प्लीज आप बताएगा आप कौनसा परफ्यूम यूज करते हैं. मैं वो परफ्यूम खरीदूंगी
अमिताभ ने किया फ्लर्ट
ये सुनते हुए अमिताभ ने कहा- साक्षी जी एक बात बताए आपको? खेल वेल को मारिए गोली, चलिए हम और आप चाय पीते हैं, जरा घूमकर आते हैं. माता-पिताजी माफी चाहेंगे.
साक्षी ने ये भी कहा- आपको मेकअप की जरुरत नहीं है, क्यों आते हैं और टचअप करते हैं. इस पर अमिताभ ने कहा- प्लीज इन्हें कहिए, क्यों ये आते हैं और करते हैं?
इन फिल्मों में दिखें अमिताभ बच्चन
अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में वो अश्वत्थामा के रोल में थे. फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया. फिल्म का सेकंड पार्ट भी आएगा. इससे पहले उन्होंने गणपथ, घूमर, ऊंचाई, गुडबाय जैसी फिल्में की.
अब उनके हाथ तमिल फिल्म Vettaiyan हैं. ये अमिताभ की तमिल डेब्यू फिल्म है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |