Dakhal News
11 October 2024आज 11 सितंबर 2024 को राधा अष्टमी है. साथ ही आज से महालक्ष्मी व्रत भी शुरू हो रहे हैं जो 16 दिन तक चलते हैं.मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत में देवी लक्ष्मी को कौड़ी, श्रृंगार की सामग्री, खीर अर्पित करें.
मान्यता है इससे धन में बरकत होती है. व्यक्ति समस्त सुखों को प्राप्त करता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. वहीं राधाष्टमी पर राधा कृष्ण का गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक करने पर व्यक्ति को अत्यधिक पुण्य प्राप्त होता है.जीवन से सभी दुख-संकट दूर होने लगते हैं
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग
11 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त
यमगण्ड - सुबह 07.37 - सुबह 09.11
आडल योग - रात 09.22 - सुबह 06.05, 22 सितंबर
गुलिक काल- सुबह 10.44 - दोपहर 12.17
भद्रा काल - सुबह 06.04 - रात 11.35
आज का उपाय
राधा अष्टमी पर श्री राधा कवचम् का पाठ पढ़ने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होती है. साथ ही जो लोग शादीशुदा हैं उनके जीवन में खुशियों की बहार आती है.
Dakhal News
11 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|