
Dakhal News

बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा तापसी पन्नू बीते दिनों फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के चलते काफी सुर्खियों में रही थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में तापसी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जबकि अब एक्ट्रेस एक्शन करने के लिए तैयार हैं. दरअसल उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी.
तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाई है. इसकी झलक देखने के बाद साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस फिल्म में मां की भूमिका में नजर आएंगी. क्योंकि वे अपनी बेटी की रक्षा करने की बात कह रही हैं.
तापसी की नई फिल्म का नाम 'गांधारी' है. एक्ट्रेस ने जो झलक दिखाई है उसमें फिल्म का नाम भी दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस इसमें कह रही हैं कि, 'कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है.' एक्ट्रेस के किरदार का नाम 'काली' है और वे काली बनकर दुष्टों का संहार करती हुई दिखाई देंगी.
तापसी की 'गांधारी' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर आएगी. 'गांधारी' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. तापसी की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी. नेटफ्लिक्स ने 'गांधारी' से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हसीन राइटर और एक्ट्रेस दोबारा वापसी कर रही हैं. कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू एक्शन थ्रिलर के साथ वापसी कर रही हैं.'
फिर साथ आ रही हैं तापसी और कनिका ढिल्लों
गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों एक बार फिर से साथ आ रही हैं. 'गांधारी' को कनिका प्रोड्यूस करने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले तापसी और कनिका रश्मि रॉकेट, मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा में साथ काम कर चुकी हैं. दोनों की साथ में गांधारी पांचवी फिल्म होगी. फिल्म की रिलीज डेट और अन्य स्टार कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |