Dakhal News
21 November 2024
आज के दौर में ओटीटी पर लोगों का समय ज्यादा बीत रहा है. हर हफ्ते कोई ना कोई सीरीज या फिल्म रिलीज होती है. ओरमैक्स मीडिया हर हफ्ते बज के आधार पर एक लिस्ट जारी करता है जिसमें ऐसे ही अलग-अलग टॉप-10 के बारे में बताया जाता है. इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखी गई उसकी लिस्ट भी आई है.
ओरमैक्स मीडिया पूरे वर्ल्ड के एंटरटेनमेंट से जुड़े बज सोशल मीडिया पर शेयर करता है. लोगों में जिस कंटेंट को लेकर चर्चा होती है उसी बज के आधार पर ये लिस्ट बनाई जाती है. तो चलिए बताते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में सबसे ज्यादा देखी गई.
कौन सी सीरीज-फिल्में सबसे ज्यादा बार देखी गई?
ओरमैक्स मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'भारत में 2 से 8 सितंबर के बीच सबसे ज्यादा देखा गया ओरिजनल कंटेंट. इसे ऑडियंस की रिसर्च के आधार पर बनाया गया है. नोट: भारतीय ऑडियंस के अनुमानित नंबर (मिलियन में) जिन्होंने कम से कम एक एपिसोड (शो) या कम से कम 30 मिनट (फिल्म) देखा गया. जिसने कम से कम एक एपिसोड 30 मिनट के हैं.'
इस लिस्ट में कुछ हिंदी और कुछ इंग्लिश सीरीज और फिल्में शामिल की गई हैं. इन टॉप 10 फिल्में और सीरीज के नाम यहां लिस्ट में बता रहे हैं...
1.आईसी 814: द कांधार हाईजैक (नेटफ्लिक्स)
2.द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2 (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
3.कॉल मी बे (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
4.तनाव सीजन 2 (सोनी लिव)
5.विस्फोट (जियो सिनेमा)
6.मुर्शिद (जी5)
7.द परफेक्ट कपल (नेटफ्लिक्स)
8.केडट्स (जियो सिनेमा)
9.पहला प्यार (सोनी लिव)
10.फॉलो कर लो यार (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
बता दें, ओरमैक्स मीडिया हर हफ्ते इस टॉप 10 की लिस्ट सामने आती है. इस लिस्ट को बज के आधार पर बनाया जाता है और हर हफ्ते इस लिस्ट में नाम बदलते रहते हैं. फिलहाल ये 10 सीरीज या फिल्में के चर्चे हर तरफ हैं और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
Dakhal News
9 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|