SRK को महिला निर्देशकों संग फिल्में करना क्यों है पसंद?
Why SRK like to do films with female directors

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनके देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. वहीं शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि वह महिला फिल्म मेकर्स के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते हैं उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी.

शाहरुख खान को महिला निर्देशकों संग काम करना क्यों है पसंद? 

दरअसल 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से फेमस शाहरुख ने एक बार महिला निर्देशकों के साथ काम करने के बारे में बात की थी. शाहरुख कहते हैं, “आदमी अपनी फीलिंग्स को कम्पार्टमेंटलाइज करते हैं... लेकिन महिलाएं ज्यादा सूक्ष्म और व्यापक होती हैं. मुझे लगता है कि मुझे महिलाओं की सेंसिटिविटी की वजह से उनके साथ काम करने में मजा आता है... ईमानदारी से कहूं तो... मैं कुछ ग्रेट डायरेक्टर के महत्व को कम नहीं करना चाहता, जो ऑप्टिकली भी बहुत अच्छे हैं जैसे संजय लीला भंसाली या करण जौहर और मणिरत्नम .''

शाहरुख आगे कहते  हैं, "महिलाएं भी फिल्मों को अच्छा बनाती हैं." वह आगे कहते हैं, "चाहे वह रंगों की बात हो या उन सभी ग्रेट मेल डायरेक्टर्स से दूर रहने की बात हो, जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं गलत नहीं दिखना चाहता... लेकिन महिला डायरेक्टर्स से अच्छी स्मेल भी आती  है.

इन महिला निर्देशकों संग काम कर चुके हैं शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में हेमा मालिनी के साथ 'दिल आशना है' (1992) में काम किया था. वहीं वे फराह खान के साथ मैं हूं ना, ओम शांति होम और हैप्पी नूय ईयर जैसी फिल्म कर चुके हैं. शाहरुख ने गौरी शिंदे के साथ डियर जिंदगी की थी. 

शाहरुख खान वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में देखा गया था. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं अब शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' में नजर आएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्माण जनवरी 2025 में शुरू होने वाला है. एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. 

Dakhal News 7 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.