Dakhal News
19 September 2024टीवी का सुपरहिट सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत में जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने टप्पू का रोल प्ले किया था टीनएज तक उसी का दबदबा इस रोल पर रहा. उस एक्टर का नाम भव्य गांधी है जिसे इस शो के जरिए बचपन से टीनएज होने तक लोगों ने देखा और उनका इस शो से खास रिश्ता भी रहा है. कुछ साल पहले भव्य ने ये शो छोड़ दिया था और अब सालों बाद उन्होंने इसकी वजह बताई
एक्टर भव्य गांधी अब 27 साल के हो गए और 'तारक मेहता...' में जब भव्य गए तब वो लगभग 9-10 साल के रहे होंगे. भव्य गांधी ने सालों बाद 'तारक मेहता...' छोड़ने की वजह बताई है. उन्हें उस किरदार में दर्शकों का प्यार तो मिला जिसके वो आभारी हैं लेकिन उनके पास उस समय शो छोड़ने की वजह थी.
'तारक मेहता...' के तपू उर्फ भव्य गांधी ने क्यों छोड़ा था शो?
टेली टॉक से बातचीत के दौरान भव्य गांधी ने 'तारक मेहता...' छोड़ने की वजह भी बताई. भव्य गांधी ने कहा, 'मुझे बोला गया कि तुझे करना है तो भी हम तेरे साथ हैं और नहीं करना है तो भी हम साथ हैं. उस समय में क्या सोच रहा था ये तो याद नहीं लेकिन बस ये याद है कि मैं डरा हुआ था और एक सवाल मेरे मन में था जो परेशान कर रहा था. जो हमारा लीगल फॉर्मेट होता है वो मैंने शो छोड़ने तक निभाया. '
भव्य ने आगे कहा, 'जैसे 3 महीने का नोटिस पीरियड होता है, लेकिन मैंने उसे 9 महीने निभाया. उसके बाद फैसला लिया कि अब इस शो से विदाई लेनी है.' 3 महीने के बजाय 9 महीने नोटिस सर्व किया इसपर उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें शो ना छोड़ने के लिए कहा था और सभी लोग उन्हें ये समझा रहे थे. आखिरकार उन्होंने डिसाइड किया कि वह शो छोड़कर अपनी अलग पहचान बनाएंगे, कुछ अपना करेंगे. एक्टर ने ये भी कहा कि बहुत कशमकश से जूझते हुए फाइनली वो शो को अलविदा कह पाए.
'तारक मेहता...' में कौन-कौन छोड़ गया शो?
साल 2008 में शुरू हुआ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब तक सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी अब तक नहीं आईं. इसके अलावा डॉ हाथी, सोढ़ी, अंजली, तारक मेहता, सोनू, नट्टू काका, बावरी, मिसेज सोढ़ी और गोली जैसे पॉपुलर किरदारों ने शो छोड़ दिया और सभी को नये चेहरे भी मिल गए. दयाबेन की जगह अभी तक कोई एक्ट्रेस नहीं ले पाई है और ना पुरानी दयाबेन वापस आई हैं.
Dakhal News
4 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|