Dakhal News
21 November 2024कुछ टाइम पहले ही विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की यूनिक कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला था हालांकि ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. फिर भी फिल्म की काफी तारीफ हुई है.
वहीं जो लोग ‘बैड न्यूज’ को सिनेमाघरों में देख नहीं पाए थे उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल अब घर बैठे विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को फ्री में देखा जा सकेगा. चलिए जानते हैं ‘बैड न्यूज’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखी जा सकेगी?
‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर फ्री में कब और कहां देखें?
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने सिक्योर किए हैं और 31 अगस्त को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शुरुआत भी की. हालांकि ये फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में रेंट पर अवेलेब हैं. वहीं कुछ दर्शक अभी भी ओटीटी प्लेटफार्मों पर ‘बैड न्यूज’ की फ्री स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि प्राइम वीडियो पर रेंट पर रिलीज़ की गई फ़िल्में आम तौर पर प्लेटफ़ॉर्म पर उनके शुरुआती प्रीमियर के लगभग 10-15 दिनों के बाद मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल कराई जाती हैं. इस पैटर्न के बेस पर पॉसिबिलिटी है कि ‘बैड न्यूज’ सितंबर के दूसरे हफ्ते तक प्राइम वीडियो पर मुफ्त में अवेलेबल हो सकती है. हालांकि, इसकी अभी तक कंफर्मेशन नहीं हुई है, अभी भी फिल्म की ओटीटी पर फ्री स्ट्रीमिंग की सटीक तारीख की अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है.
‘बैड न्यूज’ स्टार कास्ट और स्टोरी
बता दें कि ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. आनंत तिवारी निर्देशित ये फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज की स्प्रिचुअल सीक्वल है. फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन मेडिकल टर्म पर बेस्ड है. फिल्म में तृप्ति डिमरी ट्विंस बच्चों की मां बनने वाली हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि उनके बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अलग अलग हैं. ऐसे में फिल्म में कई हैरान कर देने वाले मोड़ आते हैं.
Dakhal News
3 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|