
Dakhal News

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाल ही में खत्म हुआ है और इस सीजन को सना मकबुल ने जीता. इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर ने होस्ट किया था. अब सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' का इंतजार शुरू हो गया है. हर कोई चाहता है कि शो जल्द शुरू हो. इसके बारे में काफी चर्चा शुरू हो गई है और मेकर्स ने मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.
'बिग बॉस 18' में हिस्सा ले रहे हैं सुनील कुमार?
अब तक सोमी अली, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहिम, समीरा रेड्डी, दीपिका आर्य, मानसी श्रीवास्तव, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान और कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं जो शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि सोमी, अर्जुन, शोएब ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.
अब शो में 'सरकटा' का किरदार निभाने वाले 'स्त्री 2' एक्टर सुनील कुमार ने 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने के बारे में बात की. उन्होंने पिंकविला से बात की और कहा कि उन्हें अभी बिग बॉस के लिए कॉल आया और उन्होंने उन्हें बताया कि शो अक्टूबर में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने पर विचार कर रहे हैं लेकिन क्योंकि वह पुलिस में काम करते हैं, इसलिए उन्हें छुट्टी मिलने में दिक्कत भी होगी.
मेकर्स ने सुनील कुमार को किया अप्रोच
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उनसे छुट्टी के लिए पहले बात करनी होगी, हालांकि उनके सीनियर्स उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं. वो फिल्मों, विज्ञापनों या कुश्ती कार्यक्रमों के लिए समय निकालने में भी मदद करते हैं और वे कभी भी उनके छुट्टी के लिए मना नहीं करते हैं. उन्होंने बिग बॉस का हिस्सा बनने में अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.
बता दें कि सुनील कुमार 'स्त्री 2' में सरकटा का किरदार निभाने के लिए चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |