'कल्कि 'और 'जवान' से महंगा है अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का क्लाइमेक्स
Ajay Devgan

इंडियन सिनेमा में बड़े बजट में फिल्में बनना आम बात है. मेकर्स अपनी फिल्मो को ग्रैंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं. हाल के वर्षों की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में चौंका देने वाले प्रोडक्शन बजट पर बनी हैं, जैसे प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन-स्टारर कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई गई. वहीं  जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर 550 करोड़ के बजट में बनी थी जबकि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की लागत 300 करोड़ रुपये थी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे सीन वाली फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है. इसके एक सीन के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये फिल्म कौन सी है?

इस फिल्म का क्लाइमेक्स है सबसे महंगा

भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा फिल्म सीन रोहित शेट्टी की डायरेक्शनल अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ग्रैंड क्लाइमेक्स सीक्वेंस बताया जा रहा है. डीएनए इंडिया और एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है और प्रोडक्शन लागत का 10 प्रतिशत यानी लगभग 25 करोड़ रुपये फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए अलॉट किए गए हैं.

‘सिंघम अगेन’ के क्लाइमेक्स सीन होगा बेहद ग्रैंड

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ के क्लाइमेक्स सीन में अजय देवगन को डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में नजर आएंगें. वहीं, रणवीर सिंह एसीपी संग्राम भालेराव उर्फ ​​​​सिम्बा के रूप में और अक्षय कुमार को डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रूप में दिखाया जाएगा. तीनों जॉइंटली फिल्म के मेन खलनायक डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) से भिडेंगे. डीएनए इंडिया के अनुसार, एक्शन सीक्वेंस हैदराबाद में शूट किया गया था, और इसमें टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या के रूप में, दीपिका पादुकोण एसीपी शक्ति शेट्टी के रूप में और करीना कपूर खान अवनी कामत सिंघम के रूप में दिखाई देंगी.

फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. बता दें कि ये फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Dakhal News 28 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.