महाभारत में 'कंस' के रोल ने इस एक्टर की इमेज कर दी थी खराब, असल जिंदगी में लोग करने लगे थे नफरत
The role of

हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से ऐसी अमिट छाप छोडी की लोग उन्हे उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों से ही जानने लगे थे. रामानंद सागर की ‘रामायण’ राम और सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को तो लोग सच में भगवान मानकर ही पूजने लगे थे. वहीं बी.आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में जिस भूमिका ने लोगों का ध्यान खींचा वह कंस की भूमिका थी जिसे गोगा कपूर ने निभाया था. इस किरदार को निभाकर गोगा कपूर को लोगों की नफरत झेलनी पड़ी थी.

असल जिंदगी में भी ‘कंस’ समझने लगे थे लोग

‘महाभारत’ में गोगा कपूर ने अपने दमदार अभिनय से ‘कंस’ के किरदार में जान डाल दी थी. लोग उन्हें असल जिंदगी में भी ‘कंस’ के नाम से जानने लगे थे. एक इंटरव्यू में गोगा कपूर ने बताया था कि वह जहां भी जाते, लोग उनसे पूछते कि उन्होंने अपनी बहन देवकी के साथ इतना बुरा व्यवहार क्यों किया. कंस का उनका कैरेक्टर इतना प्रभावशाली था कि लोग अक्सर उन्हें असल जिंदगी का किरदार ही समझ लेते थे. इस रोल की वजह से उन्हें निजी जिंदगी में काफी नफरत और आलोचना का सामना करना पड़ा था.

गोगा कपूर ने फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए

कंस की भूमिका से पॉपुलैरिटी पाने वाले गोगा कपूर ने अपने पूरे करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें ज्यादातर खलनायक की भूमिका में या हीरो के साइडकिक के रूप में देखा जाता था. फिल्म तूफान में डाकू शैतान सिंह के उनके किरदार की काफी सराहना हुई थी. इसके अलावा, गोगा कपूर ने कयामत से कयामत तक, मर्द, सागर, अग्निपथ, गंगा जमुना सरस्वती और मर्द जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

साल 2011 में हो गया था गोगा कपूर का निधन

बता दें कि गोगा कपूर का असली नाम रविंद्र कपूर था. उनका जन्म 15 दिसंबर, 1940 को हुआ था. गोगा  ने अपने करियर की शुरूआत स्टेज से की थी और फिर साल 1971 में फिल्म ‘ज्वाला’ से उन्होंने बॉलीवुड में करियर शुरू किया था. शुरू में क्षेत्रीय फिल्में करने के बाद उन्हें मेन स्ट्रीम की फिल्में भी मिलने लगीं. उन्होंने अमिताभ के साथ 20 से ज्यादा फिल्में की हैं. 3 मार्च, 2011 को 70 साल की उम्र में गोगा कपूर का मुंबई में निधन हो गया था.

Dakhal News 27 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.