Dakhal News
21 November 2024हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डारेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पहले एक्टर सिद्दीकी और डायरेक्टर रंजीत ने फिल्म बॉडी से इस्ताफी दिया था. वहीं अब मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है.
मोहनलाल के साथ-साथ दूसरे मेंबर्स ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसके बाद कमिटी भंग हो गई है. आईई के मुताबिक एक्टर शम्मी थिलाकन ने हेमा कमिटी रिपोर्ट में आरोपियों को लेकर कुछ ना बोलने के मामले में मोहनलाल की चुप्पी पर निशाना साधा था. शम्मी ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि मोहनलाल ने रिस्पॉन्स देने की काबिलियत खो दी है.
रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी छोड़ी
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो भारी आलोचना के बाद मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के प्रेसिडेंट पद से अपना इस्तीफा दे दिया. बता दें कि इससे पहले डायरेक्टर रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी का प्रेसिडेंट पद छोड़ा था. एक बंगाली एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे.
सिद्दीकी ने भी जनरल सिक्रेटरी का पद त्यागा
वहीं सिद्दीकी ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सिक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया था. एक्टर के खिलाफ एक फीमेल एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के संगनी आरोप लगाए थे. जिसके बाद सिद्दीकी ने पद छोड़ना का फैसला लिया था.
केरल सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आई इस उथल-पुथल को लेकर केरल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सीनियर पुलिस अफसरों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई और फीमेल एक्टर्स पर हुए अत्याचारों की जांच के लिए सात सदस्यीय वाली एक स्पेशल टीम बनाने का फैसला किया.
Dakhal News
27 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|