कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद बोलीं ट्विंकल खन्ना
Twinkle Khanna spoke ON Kolkata rape-murder case

 

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर केस ने एक बार फिर देश की महिलाओं को डरा दिया है. देश में महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना ने देश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर बात की है. उन्होंने कहा है कि देश की महिलाएं भूतों से नहीं डरतीं, उन्हें मर्द डराते हैं.

ट्विंकल खन्ना ने भूत भारतीय महिलाओं को क्यों नहीं डराते, टाइटल से टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम लिखा. इसमें एक्ट्रेस लिखती हैं- 'इस ग्रह पर पचास साल हो गए हैं, और मैंने पाया है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही चीजें सिखा रहे हैं जो मुझे एक बच्चे के रूप में सिखाई गई थीं. अकेले मत जाओ. पार्क में, स्कूल में, काम पर अकेले मत जाओ.

महिला सुरक्षा पर कही ये बातें

ट्विंकल ने आगे लिखा- 'किसी भी आदमी के साथ अकेले न जाए, चाहे वो आपका चाचा, चचेरा भाई या दोस्त ही क्यों न हो. सुबह या शाम को अकेले न जाएं, खासकर रात में तो बिल्कुल भी नहीं. अकेले मत जाओ क्योंकि यह अगर का नहीं, बल्कि कब का मामला है. अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है तुम कभी वापस न आओ. ये तय करने का वक्त आ गया है कि कानूनों को लागू किया जाए और उन्हें फॉलो किया जाए, ताकि हमें घर तक बांधकर रखने के बजाय पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की गारंटी दी जा सके.'

'अंधेरी गली में भूत का सामना करना ज्यादा सुरक्षित है...'

कॉलम में ट्विंकल लिखती हैं- 'तब तक, मुझे लगता है कि इस देश की स्त्री (महिलाओं) के लिए किसी पुरुष की तुलना में अंधेरी गली में भूत का सामना करना ज्यादा सुरक्षित है. ट्विंकल खन्ना ने आगे फिल्म 'स्त्री 2' का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- डरावनी फिल्में भी पहले से बताई गई ''स्त्री 2'' की तरह एक अहम सोशल मैसेज देने का एक मनोरंजक तरीका हो सकती हैं. जो अब पूरी डरावनी दुनिया में तब्दील हो रहा है, उसकी पहली किस्त में उन कहानियों की भूमिका उलट है जो मेरी दादी मुझे सुनाती थीं.'

 

Dakhal News 25 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.