
Dakhal News

चाहे आम लोग हो या फिर कोई सेलेब हो सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. सेलेब्स के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता हैं. वे अपने फैंस से जुड़े भी रहते हैं और अपने काम से जुड़ी हर अपडेट भी अपने फैंस संग शेयर करते रहते हैं. हालांकि एक एक्टर ने माना हैं कि इंस्टाग्राम के कारण उसने कई प्रोजेक्ट्स खो दिए हैं.
हाल ही में एक एक्टर ने ये बड़ा खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया. ये एक्टर टीवी का चर्चित चेहरा है. वहीं ये सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुका है. यहां बात हो रही हैं अंकित गुप्ता की. जिन्होंने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे के अलावा और भी कई मुद्दों पर बात की है.
अंकित ने बताया कि, 'मैंने शुरुआत में मराठी सीखने की कोशिश की, मेरे सभी को-स्टार्स महाराष्ट्रीयन हैं. मैं बमुश्किल समझ पा रहा हूं कि वे क्या कह रहे हैं. वे बहुत तेजी से बोलते भी हैं इसलिए सब सर के ऊपर से चल जाते हैं. मैं सोच रहा था 'लगता ही नहीं है मैं हिंदी शो कर रहा हूं.'
इंस्टाग्राम की वजह से खोए प्रोजेक्ट्स
अंकित गुप्ता ने आगे बताया कि, 'यह ऐसी चीज है जिसे मैं कभी नहीं समझ पाया. मैं अभी भी सोशल मीडिया को समझने की कोशिश कर रहा हूं. ऐसे मामले सामने आए हैं जहां प्रभावशाली लोग अच्छे अभिनेता साबित हुए हैं लेकिन हमेशा नहीं. मैंने इंस्टाग्राम की वजह से कुछ प्रोजेक्ट भी खो दिए हैं. अब, मैं इंस्टाग्राम पर हूं, इसका एकमात्र कारण ये है कि मैं एक अभिनेता हूं.'
अंकित ने हॉलीवुड को लेकर भी बयान दिया. टीवी एक्टर ने कहा कि, 'लेकिन अगर आपने हॉलीवुड में देखा है, तो उनके टॉप एक्टर्स सोशल मीडिया पर नहीं हैं और चाहे आप कितने भी बड़े अभिनेता क्यों न हों, आपको ऑडिशन देना होगा, अपने रोल के लिए तैयारी करनी होगी और कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ काम करना होगा. कहीं न कहीं यहां एक्टर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स का काम करने का तरीका हॉलीवुड से बेहद अलग है. और मुझे लगता है कि यही प्रमुख कारण है कि हम इसका सामना कर रहे हैं.
अगर ऑप्शन मिले तो मैं हमेशा उन लोगों के साथ काम करना पसंद करुंगा जिनके साथ मैं कम्फर्टेबल हूं. मैं इसे गलत नहीं कहूंगा, लेकिन हां अगर किसी खास तरह के किरदार की जरूरत है, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से लड़ सकते हैं जो उस किरदार में आपसे बेहतर फिट बैठता हो.'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |