
Dakhal News

‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के गाने और ट्रेलर ने इसका रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट कर दिया था जिसके चलते फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई और फिर इसने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं और दो दिन में ही ये 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. ऐसे में फिल्म के टिकट भी काफी महंगे बिक रहे हैं जिसके चलते कुछ लोग इस हॉरर कॉमेडी का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
इन सबके बीच आपके फायदे की बात बताते हैं कि आप इस फिल्म को ओटीटी पर महज 29 रुपये खर्च कर म देख सकेंगे. चलिए जानते हैं ऐसा कैसे पॉसिबल है.
कैसे बस 29 रुपये में देख सकेंगे ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया है. फिल्म का आतंक छाया हुआ है और इसी के साथ ये फिल्म जमकर कमाई कर रही है. इन सबके बीच आपके फायदे की बात ये है कि इस फिल्म को आप ओटीटी पर महज 29 रुपये में देख सकेंगे. दरअसल थिएट्रिकल रिलीज के बाद ये फिल्म जल्द ही ओटीटी के प्लेटफ़ॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. ऐसे में आप जियो सिनेमा के मात्र 29 रुपये के सब्सक्रिप्शन को लेकर इस जबरदस्त मूवी को घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे. गौरतलब है कि जियो सिनेमा का मंथली प्लान सबसे किफायती है तो है ना आपके फायदे का सौदा. ‘स्त्री 2’ जैसी फुल एंटरटेनमेंटे से भरी मूवी को बस 29 रुपये में वो भी घर पर आराम से देखने से बढिया ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता है.
जानें ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘स्त्री 2’
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'स्त्री 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. मेकर्स इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने से पहले रिलीज से चार हफ्ते का नॉर्मल विंडो फॉलो सकते हैं. इसका मतलब है कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि 'स्त्री 2' 13-14 सितंबर तक प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, आयुष्मान खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार के कैमियो को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |