Dakhal News
19 September 2024भारत देश में हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है यह त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस पावन अवसर पर अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर दर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस जन्माष्टमी के मौके पर जाकर श्री कृष्ण के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन पांच प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में.
श्री कृष्ण जन्मस्थल
जन्माष्टमी के मौके पर आप श्री कृष्ण की नगरी या श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मथुरा की. यहां पर भगवान श्री कृष्ण का बेहद भव्य और खूबसूरत मंदिर बना हुआ है. जन्माष्टमी के दिन यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं.
जगन्नाथ पुरी
मथुरा के अलावा आप जगन्नाथ पुरी जा सकते हैं. यहां पर भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा तीनों एक साथ विराजमान है. इस मंदिर में जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं करेगा. यहां हर साल बड़े ही भव्य तरीके से रथयात्रा निकाली जाती है, जो भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है.
द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
इस जन्माष्टमी पर आप द्वारकाधीश मंदिर जा सकते हैं. यहां श्री कृष्णा का अद्भुत और आकर्षक मंदिर बना हुआ है, जो समुद्र के किनारे स्थित है. यहां का नजारा वाकई में देखने लायक होता है. मंदिर के आसपास आपको समुद्र की लहरें दिखाई देगी, जो आपका दिल जीत लेगी. बता दें कि यहां पर भगवान श्री कृष्ण की 7 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है.
प्राणनाथ मंदिर, दिल्ली
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर भगवान के दर्शन करना चाहते हैं, तो दिल्ली में स्थित प्राणनाथ मंदिर जा सकते हैं. इसके अलावा आप इस्कॉन टेंपल भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको कई भगवान के दर्शन करने को मिलेंगे.
इस्कॉन टेंपल, वृंदावन
इसके अलावा आप भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए वृंदावन में स्थित इस्कॉन टेंपल जा सकते हैं. यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. यहां का वातावरण इतना शांत है कि मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं. इन सभी मंदिरों के दर्शन कर आप जन्माष्टमी के इस पावन अवसर को यादगार बना सकते हैं.
Dakhal News
17 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|