70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Rishabh Shetty won the Best Actor Award for Kantara

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा आज कर दी गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में विजेताओं की घोषणा की. बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस तक कई कैटेगिरी में इन अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की गई. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं. प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्तकर्ता सहित विजेताओं को अक्टूबर 2024 में निर्धारित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा.  चलिए यहां जानते हैं 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने अपने नाम किया है.

कितने जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

बता दें कि 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.  इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स की कंतारा ने 'बेस्ट एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म' का पुरस्कार भी जीता है. 

'कांतारा' ने कितनी की थी कमाई? 

30 सितंबर 2022 में रिलीज़ हुई, कांतारा में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था.  इस फिल्म ने ग्लोबली तहलका मचा दिया था. अपनी लोककथाओं पर आधारित कहानी से इस फिल्म ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. फिल्म की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष के इर्द-गिर्द बुनी गई थी.  ऋषभ शेट्टी ने न केवल फिल्म में लीड रोल प्ले किया था बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया. फिल्म को सेलेब्स से लेकर राजनीतिक हस्तियों और दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

कांतारा को ओटीटी पर कहां देखें?

कांतारा को ओटीटी पर हिंदी, कन्नड़ मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में देखा जा सकता है. हिंदी में इस फिल्म को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.  वहीं दक्षिण भारतीय भाषाओं में इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है.

Dakhal News 16 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.