वो फिल्म जिसके क्लाइमैक्स पर दो बार चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची
The film on whose climax the censor board

आज भी लोग होली पर 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं...', फ्रेंडशिप डे पर 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' और जब गर्लफ्रेंड रूठ जाए तब 'कोई हसीना जब रूठ जाती है' जैसे सुपरहिट गाने बजाते हैं. ये गाने लोगों की प्लेलिस्ट में आज भी है और इन गानों का क्रेज कभी खत्म भी नहीं हुआ. 

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र 'शोले' को रिलीज हुए लगभग 49 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर आपको फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते हैं. इसके अलावा फिल्म ने कमाई कितनी की थी ये भी आपको बताएंगे.

'शोले' की रिलीज को 49 साल पूरे

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. फिल्म का स्क्रीनप्ले सलीम खान और जावेद अख्तर ने किया था. फिल्म को जीपी सिप्पी, सच्चा सिप्पी और शान उत्तमसिंह ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, एके हंगल, अमजद खान जैसे कलाकार नजर आए थे.

'शोले' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की थी. फिल्म शोले का बजट 3 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बताया गया.

'शोले' के दिलचस्प किस्से

फिल्म शोले को आपने कई बार देखी होगी और इसके हर डायलॉग्स को याद कर लिया होगा. लेकिन इसके बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा. यहां बताए गए किस्से आईएमडीबी के अनुसार हैं.

1.जावेद अख्तर ने अमजद खान को गब्बर के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें उनकी आवाज बहुत कम लगी लेकिन बाद में अमजद खान को ही ये रोल मिला.

2.'शोले' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 थिएटर्स में 25 हफ्तों तक लगी रही.

3.'शोले' में कालिया का रोल करने वाले विजु खोटे ने सलीम खान के बेटे सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया था. उस दौरान वो कई साल बाद सलीम खान से मिले थे.

4.'शोले' आने के बाद कई फिल्मों में इस फिल्म के डायलॉग्स और किसी-किसी सीन को दोबारा दिखाया गया. इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी थी कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर इसके डायलॉग्स चढ़ गए थे.

5.ट्रेन में जो रॉबरी का सीन दिखाया गया था वो 20 दिनों में शूट हुआ था. इसे मुंबई-पुणे लाइन वाली ट्रेन में शूट किया या था जो पनवेल के पास है.

Dakhal News 16 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.