ओटीटी पर कहां देख सकते हैं नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्में
Where can you watch these National Award

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. विजेताओं के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई फिल्मों को और उनके स्टार्स को मिलने वाले अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेता की अनाउंसमेंट कर दी है. इस दौरान ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा और भी फिल्मों को कई और कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. चलिए जानते हैं. 

कांतारा

कांतारा की कहानी कर्नाटक के एक छोटे से गांव की कहानी है. इस फिल्म में कर्नाटक के तटीय इलाकों की स्टोरी को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म में अरविंद कश्यप की खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी देखने को मिली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. कांतारा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ऊंचाई

ऊंचाई फिल्म की कहानी तीन रिटार्यड दोस्तों की कहानी पर आधारित है. तीनों दोस्तों की कहानी पर बनी है, जो कि अपने आखिरी सांसें ले रहे दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा पर जाते हैं तब उन्हें फ्रीडम और जिंदगी का सही अर्थ समझ आता है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.

केजीएफ 2

केजीएफ 2 ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. केजीएफ 2 में रॉकी भाई कोलार गोल्ड फील्ड्स पर कब्जा कर लेता है और उसकी नई ताकत सरकार के साथ-साथ उसके दुश्मनों को भी परेशान करती है. 

पोन्नियन सेल्वन 1

पोन्नियन सेल्वन 1 तमिल भाषा की एतिहासिक एपिक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर. सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर. पार्थिबन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देखें. 

गुलमोहर

गुलमोहर ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. 2023 में रिलीज हुई यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

तिरुचित्रमबलम

तिरुचित्रम्बालम 2022 की तमिल भाषा की फिल्म है. इसे मित्रन आर. जवाहर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं, इसके अलावा नित्या मेनन, भारतीराजा, प्रकाश राज, राशी खन्ना और प्रिया भवानी शंकर भी अहम किरदार में हैं. तिरुचित्रमबलम के लिए नित्या मेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. 

कच्छ एक्सप्रेस

कच्छ एक्सप्रेस 2023 की गुजराती ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विरल शाह ने किया है. इसमें रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, धर्मेंद्र गोहिल, दर्शील सफारी और विराफ पटेल मुख्य भूमिका में हैं. कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्डी जीता है.

Dakhal News 16 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.